जमशेदपुर : समग्र शिक्षा परियोजना की ओर से प्रखंड स्तरीय 3 वर्ष से 18 वर्ष के दिव्यांग बच्चों के लिए जांच व सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन शनिवार को पोटका बीआरसी मे आयोजित किया गया। इस शिविर मे पोटका, डुमरिया व मुसाबनी प्रखंड क्षेत्र के दिव्यांग बच्चों की जांच के साथ-साथ पूर्व मे चयनीत बच्चों के बीच सहायक उपकरण का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम का उदघाटन पोटका के विधायक संजीव सरदार ने किया। इस अवसर पर सरदार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया।

मौके पर विधायक ने कहा कि दिव्यांगों के साथ-साथ किसी तरह की भेदभाव नहीं करें, उन्हें भी बढ़ने का पुरा अवसर दें। सरकार दिव्यांग बच्चों को सरकार स्वामी विवेकानंद प्रोत्साहन भत्ता के साथ-साथ सहायक उपकरण देने का काम कर रही है, इससे दिव्यांग बच्चों को परेशानी थोड़ी कम होगी। यहां पोटका के 39, डुमुरिया के 22 व मुसाबनी के 3 दिव्यांग को सहायक उपकरण दिया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से पोटका वन के बीइइओ तजिंद्र कौर, पोटका टू के बीइइओ अनीता सिन्हा, डॉ रंजीत कुमार, डॉ सुभी, नारायण दास, अजय कुमार सिंह, डॉ उमेश मिश्र, प्रखंड प्रधान सहायक भाष्कर पाल, सुधीर बास्के, बीपीओ बी नंदी, जयंश्री बोयपाई, बीआरपी सोनु महतो, मोतिलाल प्रधान, हरिश चंद्र महतो, विनय प्रमाणिक आदि उपस्थित थे।

