मिरर मीडिया संवाददाता, धनबाद: छठ पर्व के दौरान धनबाद शहर में उमड़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करने और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ट्रैफिक पुलिस ने विशेष रूट चार्ट और सुरक्षा योजना जारी की है। 7 नवंबर 2024 को दोपहर 1 बजे से रात 9 बजे तक और 8 नवंबर को सुबह 2 बजे से 9 बजे तक शहर की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। इस दौरान पुलिस बल की तैनाती, बैरिकेडिंग, और पार्किंग व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं।
पूजा टॉकीज से सिटी सेंटर नो एंट्री:
छठ व्रतियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शहर के प्रमुख मार्गों पर वाहन प्रतिबंध और रूट डायवर्जन लागू किया गया है।
पूजा टॉकीज से सिटी सेंटर और बेकारबांध चौक से पूजा टॉकीज तक वाहनों का प्रवेश पूरी तरह निषेध (NO ENTRY) रहेगा।
मेमको मोड़ से आने वाले वाहन लूबी सर्कुलर रोड, रणधीर वर्मा चौक से होकर अपने गंतव्य स्थान की ओर जाएँगे।
बैंक मोड़ से आने वाले वाहन पूजा टॉकीज और डीआरएम चौक से होकर रणधीर वर्मा चौक की ओर प्रस्थान करेंगे।
सिटी सेंटर से मेमको मोड़ जाने वाले सभी वाहन रानी तालाब के पेट्रोल पंप के पास से वन वे मार्ग का प्रयोग करेंगे, जिसमें धैया पेट्रोल पंप से लीलावती विवाह स्थल तक वन वे व्यवस्था लागू रहेगी।
मेमको मोड़ से चलेंगी बसें:
7 नवंबर की दोपहर 1 बजे से रात 9 बजे तक और 8 नवंबर की सुबह 2 बजे से 9 बजे तक बरटांड बस स्टैंड से चलने वाली सभी बसें अस्थाई रूप से मेमको मोड़ से संचालित होंगी। वापसी में भी ये बसें केवल मेमको मोड़ तक ही आएँगी।
पार्किंग स्थल:
श्रद्धालुओं के वाहनों के लिए पार्किंग की विशेष व्यवस्था की गई है। बेकारबांध छठ घाट: पूजा टॉकीज से DRM चौक और चंद्रशेखर आजाद चौक से सिटी सेंटर तक सड़क के दोनों किनारों पर पार्किंग उपलब्ध होगी।
रानी तालाब छठ घाट: इमजिका हेल्थ क्लीनिक से लेकर धैया पेट्रोल पंप तक सड़क के दोनों किनारों पर पार्किंग की सुविधा दी गई है।
प्रमुख बैरिकेडिंग स्थल:
भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कई स्थानों पर बैरिकेडिंग की गई है। पूजा टॉकीज चौक, चंद्रशेखर चौक (बेकारबांध), सिटी सेंटर, एप्पल रेस्टोरेंट के पास, रानी तालाब पेट्रोल पंप, आईएसएम गेट (धैया), लीलावती विवाह स्थल, मटकुरिया छठ तालाब, और राजा तालाब (उत्तरी भाग) सहित अन्य प्रमुख स्थानों पर।
पुलिस प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे निर्धारित मार्गों और पार्किंग स्थल का उपयोग करें और ट्रैफिक नियमों का पालन कर सहयोग करें।