डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: अमेरिका में आज सुबह 7 बजे से राष्ट्रपति पद के लिए मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस चुनाव में दो प्रमुख उम्मीदवार उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris) और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है। दिलचस्प बात यह है कि अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव हमेशा नवंबर के पहले मंगलवार को ही क्यों होते हैं? इसके पीछे एक लंबी परंपरा और ऐतिहासिक कारण है।
क्यों होता है राष्ट्रपति चुनाव सिर्फ नवंबर के पहले मंगलवार को?
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए केवल एक दिन वोटिंग होती है, जो हर चार साल में नवंबर के पहले मंगलवार को होती है। लेकिन यह परंपरा कैसे शुरू हुई, इस बारे में बहुत कम लोगों को जानकारी है। 19वीं सदी में अमेरिका के विभिन्न राज्यों में अलग-अलग दिनों पर मतदान हुआ करता था। 1844 के राष्ट्रपति चुनाव के दौरान, मतदान नवंबर से दिसंबर तक चलता रहा। इस असंगठित प्रक्रिया को सुधारने के लिए, 1845 में अमेरिकी कांग्रेस ने एक कानून पारित किया जिसमें राष्ट्रपति चुनाव के लिए एक ही तारीख तय की गई — नवंबर के पहले सोमवार के बाद आने वाला मंगलवार।
मंगलवार ही क्यों चुना गया?
उस दौर में अमेरिका की अधिकतर आबादी किसान थी, और नवंबर का महीना खेती के लिए सबसे उपयुक्त समय माना जाता था। इस समय तक फसलें कट चुकी होती थीं और ठंड का मौसम पूरी तरह शुरू नहीं हुआ होता था, जिससे लोगों को मतदान में अधिक दिक्कत नहीं होती थी। रविवार को चर्च जाने के कारण चुनाव का दिन नहीं बन सका, और बुधवार को किसान बाजार में व्यस्त रहते थे। ऐसे में मंगलवार को एक अनुकूल दिन माना गया, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले किसान आराम से मतदान करने पहुंच सकें।
अमेरिका की विकेंद्रीकृत चुनाव प्रणाली
भारत की चुनाव प्रक्रिया की तुलना में, अमेरिका में चुनाव प्रणाली बहुत विकेंद्रीकृत है। संघीय चुनाव आयोग केवल अभियान वित्त और कानूनों की निगरानी करता है, जबकि राज्य और स्थानीय प्रशासन चुनाव प्रक्रिया का प्रबंधन करते हैं। हर राज्य मतदाता पात्रता, बैलट डिजाइन और मतगणना प्रक्रियाओं को लेकर अपने अलग नियम रखता है, लेकिन राष्ट्रपति चुनाव की तारीख पूरे देश में एक ही रहती है।
इस प्रकार, नवंबर के पहले मंगलवार को मतदान की परंपरा लगभग 180 सालों से चली आ रही है और अमेरिका की लोकतांत्रिक व्यवस्था का एक अभिन्न हिस्सा बन चुकी है।
पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।