मिरर मीडिया : भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले कम होते जा रहें है। आंकड़ों पर नज़र डाले तो संक्रमण के साथ मौत के आंकड़े में भी कमी दर्ज की जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 10,488 नए मामले सामने आए हैं। जबकि इस दौरान देश में 313 लोगों की मौत हुई है।
जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में 12,329 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं। वहीं इस समय देश में कोरोना संक्रमण के कुल 1,22,714 सक्रिय केस हैं। आपको बता दें कि अबतक कुल कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 3,45,10,413 हो गए हैं। वहीं अब तक देश में कोरोना के कारण 4,65,662 लोगों की मौत हो चुकी है।