सदर अस्पताल एवम आईएसएम शॉपिंग कंपलेक्स को किया गया चिन्हित
22 नवम्बर से रात में भी ले सकते है वैक्सीन : शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक अब दिया जाएगा वैक्सीन
मिरर मीडिया : वृहद पैमाने पर कोरोना वैक्सीननेशन अभियान को सुगमता से जारी रखने के लिए धनबाद जिले में लगातार टीकाकरण अभियान प्रक्रिया जारी है। आपको बता से कि जिले में हर व्यक्ति को सुगमता से कोरोना की वैक्सीन मिल सके इसके लिए अब जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से धनबाद में रात में भी टीकाकरण शुरू करने की तैयारी कर ली गई है जिसके तहत आगामी सोमवार 22 नवंबर से इस अभियान को भी शुरू कर दिया जाएगा।
बता दें कि इसके लिए सदर अस्पताल एवं आईएसएम को चिन्हित कर लिया गया है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए टीकाकरण पदाधिकारी डॉ विकास राणा ने बताया कि सदर अस्पताल एवं आईएसएम के शॉपिंग कॉन्प्लेक्स में शाम 5:00 बजे से रात 9:00 बजे तक लोगों को टीका लगाया जाएगा, इसके लिए आसपास के लोगों को जागरुक और सूचित भी किया जाएगा ताकि टीकाकरण केंद्र पर लोग पहुंचकर टीका ले सके।

