डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया:पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी बलूचिस्तान क्षेत्र के क्वेटा शहर में एक भीषण बम विस्फोट की घटना सामने आई है। इस धमाके में 20 लोगों की मौत हो गई है और 30 से अधिक लोग घायल हुए हैं। घटना क्वेटा रेलवे स्टेशन के पास हुई, जहां विस्फोट से इलाके में अफरातफरी मच गई। यह विस्फोट बलूचिस्तान में लगातार हो रही हिंसक घटनाओं की ताजा कड़ी माना जा रहा है।
प्लेटफॉर्म पर ट्रेन के पहुंचने से पहले हुआ धमाका
पाकिस्तानी समाचार चैनल के अनुसार, यह धमाका रेलवे स्टेशन के बुकिंग कार्यालय के निकट हुआ, जब प्लेटफॉर्म पर ट्रेन पहुंचने वाली थी। सुबह का समय होने के कारण स्टेशन पर भीड़ अधिक थी, जिससे बड़ी संख्या में लोग हताहत हो गए। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि जाफर एक्सप्रेस ट्रेन सुबह 9 बजे पेशावर के लिए रवाना होने वाली थी, लेकिन धमाके के समय ट्रेन अभी प्लेटफॉर्म पर नहीं पहुंची थी।
अस्पताल में आपातकाल घोषित
धमाके के बाद पुलिस और बचाव दल ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। क्वेटा के सिविल अस्पताल में आपातकाल घोषित कर दिया गया है और अतिरिक्त डॉक्टरों और कर्मचारियों को बुला लिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि कई घायलों की हालत गंभीर है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।