मिरर मीडिया संवाददाता, धनबाद: धनबाद ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन (ईसीआरकेयू) की डिविजनल काउंसिल मीटिंग 10 नवंबर को पतरातू में आयोजित की जाएगी। इस महत्वपूर्ण बैठक में केंद्रीय अध्यक्ष डीके पांडेय और धनबाद मंडल के पीएनएम प्रभारी सह अपर महामंत्री मोहम्मद जियाउद्दीन उपस्थित रहेंगे।
धनबाद मंडल के 14 शाखाओं के पदाधिकारी इस बैठक में भाग लेंगे। संगठन मंत्री नेताजी सुभाष और मीडिया प्रभारी के अनुसार, प्रत्येक शाखा के सचिव अपने-अपने शाखाओं का नेतृत्व करते हुए पतरातू पहुंचेंगे। इस बैठक में प्रमुख रूप से जे के साव, बी के दुबे, आर के सिंह, एन के खवास, सी पी पांडेय, उमेश कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, आर एन चौधरी, अजीत कुमार, महेंद्र प्रसाद महतो, चंदन शुक्ल, आई एम सिंह, पी के सिन्हा, बृज किशोर साव, और बी बी सिंह शामिल रहेंगे।
डिविजनल काउंसिल मीटिंग का मुख्य उद्देश्य आगामी 4, 5 और 6 दिसंबर को आयोजित होने वाले यूनियन के मान्यता प्राप्त चुनावों के लिए रणनीति बनाना है।