डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: झारखंड में बुधवार को विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग हो रही है। इस चरण में 15 जिलों की 43 सीटों पर मतदान हो रहा है, जिसमें मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस-जेएमएम गठबंधन के बीच है। इन चुनावों से यह तय होगा कि राज्य में हेमंत सोरेन की सरकार फिर से बनेगी या बीजेपी सत्ता में वापसी करेगी।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम, 29562 पोलिंग बूथ स्थापित
मतदान के लिए कुल 20,281 जगहों पर 29,562 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं, जिनमें 5,042 बूथ शहरी और 24,520 बूथ ग्रामीण क्षेत्रों में हैं। इनमें से 29 सीटों को संवेदनशील निर्वाचन क्षेत्र घोषित किया गया है, जहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
पहले चरण में 683 उम्मीदवार
इस चरण में कुल 683 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिनमें 609 पुरुष, 73 महिलाएं और एक थर्ड जेंडर उम्मीदवार शामिल हैं। इन 43 सीटों में 17 सामान्य, 20 अनुसूचित जनजाति और 6 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं।
मतदान के शुरुआती घंटे: ठंड के बाद धूप में दिखा उत्साह
सुबह 9 बजे तक पहले चरण के मतदान में 13 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। ठंड के कारण सुबह में मतदाताओं की संख्या थोड़ी कम थी, लेकिन जैसे ही धूप खिली, मतदान केंद्रों के बाहर लोगों की लंबी कतारें दिखने लगीं। लोग जोश के साथ मतदान करने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।
पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।