Jamshedpur: छात्र लापता, थाने में शिकायत

Manju
By Manju
1 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : मानगो दाईगुट्टू का रहने वाला छात्र गुरुवार सुबह से गायब है। उसकी उम्र 17 साल है और तमोलिया गोविंद विद्यालय कक्षा 11वीं का छात्र है। उसके पिता ने लोगों से निवेदन किया है कि किसी तरह की जानकारी मिले तो 7004953422 पर संपर्क करें। उसके पिता दिनेश प्रसाद ने बताया कि उनका बेटा दिवाकर प्रसाद सुबह 6:30बजे घर से स्कूल जाने के लिए निकला था। लेकिन जब शाम 4 बजे तक घर नहीं लौटा तो परिजन परेशान हो गए और पहले पता लगाने स्कूल पहुंचे।स्कूल में पूछताछ करने पर पता चला कि दिवाकर स्कूल ही नहीं आया है। उसके बाद परिजन अपने स्तर से खोजबीन की। उसके दोस्तों से भी पूछताछ की। रिश्तेदारों के घर पर भी पता लगाया। लेकिन काफी खोजबीन के बाद भी जब दिवाकर का कुछ पता नहीं चल सका तो थाना पहुंचे और उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराया है।

Share This Article