झारखंड चुनाव : दूसरे चरण में समाजवादी पार्टी के अकील अख्तर सबसे अमीर उम्मीदवार, 400 करोड़ की संपत्ति घोषित

KK Sagar
2 Min Read

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में कुल 127 करोड़पति उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें समाजवादी पार्टी के अकील अख्तर सबसे अमीर घोषित हुए हैं। अख्तर ने 400 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति की घोषणा की है। यह जानकारी एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट में दी गई है, जिसे बृहस्पतिवार को जारी किया गया।

अकील अख्तर, जो समाजवादी पार्टी के टिकट पर पाकुड़ से चुनाव लड़ रहे हैं, ने 99.51 लाख रुपये की चल संपत्ति और 402 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति घोषित की है। उनके बाद धनवार से निर्दलीय उम्मीदवार निरंजन राय हैं, जिनके पास लगभग 137 करोड़ रुपये की संपत्ति है। धनवार से ही आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के उम्मीदवार मोहम्मद दानिश भी इस सूची में शामिल हैं, जिनकी संपत्ति लगभग 32 करोड़ रुपये है।

झारखंड इलेक्शन वॉच और एडीआर ने 20 नवंबर को होने वाले दूसरे चरण के चुनाव के लिए 38 निर्वाचन क्षेत्रों में खड़े 528 में से 522 उम्मीदवारों द्वारा दिए गए हलफनामों का विश्लेषण किया है। रिपोर्ट के अनुसार, इन 522 उम्मीदवारों में से 127 (24 प्रतिशत) करोड़पति हैं, जबकि 148 (28 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामलों की घोषणा की है।

झारखंड विधानसभा चुनाव में करोड़पति उम्मीदवारों की संख्या और उनकी संपत्ति का स्तर लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है, वहीं समाजवादी पार्टी के सबसे अमीर उम्मीदवार अकील अख्तर पर सभी की निगाहें हैं।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....