मिरर मीडिया संवाददाता, धनबाद: रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) धनबाद ने धनबाद रेलवे यार्ड स्थित डायमंड क्रॉसिंग के पास 10 लीटर अवैध देसी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई।
आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक और उनकी टीम ने साउथ साइड यार्ड के पास गश्त करते हुए डायमंड क्रॉसिंग के पास एक झोपड़ी में तलाशी ली। तलाशी के दौरान 58 वर्षीय मदन सिंह, पिता स्वर्गीय शिवशंकर सिंह, निवासी पुराना बाजार डायमंड क्रॉसिंग, थाना-बैंकमोड़, जिला-धनबाद, को एक प्लास्टिक के बोरे के साथ पकड़ा गया।
बोरे की जांच में उसमें चार पेप्सी की बोतलें पाई गईं, जिनमें प्रत्येक में 2.5 लीटर महुआ से बनी देसी शराब थी। कुल 10 लीटर अवैध देसी शराब (अनुमानित कीमत ₹3000) जब्त की गई। पूछताछ में मदन सिंह शराब रखने और बेचने की वैध अनुमति नहीं दिखा सके और अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगने लगे।
आरपीएफ के उप निरीक्षक आभाष चन्द्र सिंह ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जब्त शराब और आरोपी को अग्रिम कार्यवाही के लिए मद्य निषेध विभाग को सौंपा जाएगा। इस कार्रवाई से रेलवे परिसर में अवैध शराब कारोबार पर रोक लगाने का प्रयास किया गया है।