फिलीपींस, प्रशांत महासागर का द्वीप देश, एक बार फिर प्रकृति के प्रकोप का शिकार हुआ है। शनिवार को सुपर टाइफून मैन-यी (Typhoon Man-Yi) ने देश के दक्षिणी हिस्से से 260 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से टकराकर भारी तबाही मचाई। अब तक 5 लाख से अधिक लोग इस तूफान की चपेट में आ चुके हैं।
टाइफून का भयावह असर
टाइफून मैन-यी को श्रेणी-5 में दर्ज किया गया है, जो सबसे खतरनाक तूफानों में से एक माना जाता है। इस तूफान ने देश के दक्षिणी हिस्से में बिजली व्यवस्था ठप कर दी है, सड़कों पर पेड़ गिर गए हैं, और घर तबाह हो चुके हैं। कई लोग कम्यूनिटी सेंटर में शरण लेने को मजबूर हैं।
कैटन डुआन के गवर्नर ने फेसबुक के माध्यम से लोगों से लगातार प्रार्थना करने और संकट में फंसे लोगों की मदद करने की अपील की है।
आपदा प्रबंधन की तैयारियां
फिलीपींस के आपदा अधिकारियों ने बताया कि 5 लाख से अधिक लोगों को समय रहते सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया। सरकारी समाचार एजेंसी पीएनए के अनुसार, उत्तरी समर और पूर्वी समर प्रांतों से हजारों लोगों को निकालकर सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाया गया।
मौसम एजेंसी की चेतावनी
फिलीपींस की मौसम एजेंसी PAGASA ने कैटन डुआन क्षेत्र में सिग्नल 5 चेतावनी जारी की है, जो गंभीर तबाही की ओर इशारा करती है। बताया जा रहा है कि मैन-यी रविवार को राजधानी मनीला से लगभग 110 किमी उत्तर-पूर्व तक पहुंच सकता है।
इतिहास में पहली बार ऐसा संकट
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, मैन-यी पिछले एक महीने में फिलीपींस में आया चौथा बड़ा तूफान है। ऐसा संकट देश ने पहले कभी नहीं झेला। प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य जोरों पर हैं, लेकिन चुनौतियां बड़ी हैं।
लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त
तूफान के कारण अस्पतालों के मरीजों को कम्यूनिटी हॉल में शिफ्ट करना पड़ा है। वहीं, अंधेरे में रह रहे लोगों को खाने-पीने और अन्य आवश्यकताओं के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।
पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।