मिरर मीडिया संवाददाता, धनबाद: विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र, जिले में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से धनबाद पुलिस ने कमर कस ली है। इसी कड़ी में, आज वरीय पुलिस अधिकारियों ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में स्थित वल्नरेबल, क्रिटिकल और नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों का दौरा किया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों को ब्रीफिंग दी।
धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन, पुलिस अधीक्षक नगर अजीत कुमार, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कपिल चौधरी, और पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय-2 धीरेंद्र नारायण बंका ने जिले के कई थाना क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने चुनावी सुरक्षा की तैयारियों का जायजा लिया और चुनाव में तैनात अर्धसैनिक बलों के जवानों और अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया।
ब्रीफिंग के दौरान दिए गए निर्देश
वरीय अधिकारियों ने जवानों को मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के साथ व्यवहार, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए आवश्यक कार्रवाई, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में आवाजाही के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां, ईवीएम सुरक्षा, और सुरक्षा बलों के इंडक्शन व डीइंडक्शन के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।
इसके अलावा, धनबाद जिले के भौगोलिक परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा बलों को अवगत कराया गया और उनके सवालों व शंकाओं का समाधान भी किया गया।
धनबाद पुलिस का यह प्रयास निर्वाचन प्रक्रिया को सुरक्षित और शांतिपूर्ण बनाने के लिए किया गया है। अधिकारियों ने सुनिश्चित किया कि सुरक्षा बल हर स्थिति के लिए तैयार रहें और चुनाव प्रक्रिया में किसी प्रकार का व्यवधान न उत्पन्न हो।यह पहल जिले में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए धनबाद पुलिस के समर्पण को दर्शाती है।