झारखंड विधानसभा निर्वाचन 2024:
18 नवंबर 2024 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा ने धनबाद स्थित कृषि बाजार समिति और धनबाद पॉलिटेक्निक में बनाए गए डिस्पैच सेंटरों का निरीक्षण किया। उन्होंने आगामी चुनाव के लिए तैयारियों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण में शामिल व्यवस्थाएं:
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने निम्नलिखित बिंदुओं पर विशेष ध्यान दिया:
रिंग बस सुविधा: मतदान कर्मियों को केंद्रों तक पहुंचाने के लिए।
ट्रैफिक प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था: कड़ी निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश।
बैरिकेडिंग और माइकिंग व्यवस्था।
दीदी किचन: मतदान कर्मियों के भोजन की व्यवस्था।
मेडिकल सहायता: मौके पर मेडिकल टीम और एंबुलेंस की तैनाती।
आग्निशमन और बिजली की व्यवस्था।
हेल्प डेस्क: आवश्यक जानकारी देने के लिए।
साफ-सफाई, पेयजल और शौचालय की व्यवस्था।
पत्रकारों के लिए बैठने की सुविधा।
उपायुक्त का बयान
माधवी मिश्रा ने कहा कि सभी डिस्पैच सेंटरों में तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। मतदान कर्मियों के लिए कल सुबह से रिंग बस सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। कर्मी ईवीएम और अन्य सामग्री लेकर सुरक्षा व्यवस्था के साथ अपने-अपने बूथों तक पहुंचेंगे।
निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारी
नगर आयुक्त रविराज शर्मा, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, डीआरडीए निदेशक राजीव रंजन, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप शुक्ला, भवन प्रमंडल कार्यपालक अभियंता चंदन कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी आलोक कुमार मिश्रा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।