डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया:गुरुवार को धनबाद जिले की छह विधानसभा सीटों के सामान्य प्रेक्षकों ने प्रीसाइडिंग ऑफिसर डायरी की स्क्रूटनी की। इस दौरान सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी और बाघमारा विधानसभा क्षेत्रों के प्रेक्षक संबंधित निर्वाची पदाधिकारियों, राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों और निर्दलीय उम्मीदवारों की उपस्थिति में प्रक्रिया का संचालन किया।
सिंदरी से बाघमारा तक की गई डायरी की जांच
सिंदरी विधानसभा (38) के सामान्य प्रेक्षक एस. सुरेश कुमार, निरसा विधानसभा (39) के के.एस. कन्डास्वामी, धनबाद विधानसभा (40) के तुकाराम हरिभाऊ मुंढे, झरिया विधानसभा (41) के डी. प्रशांत कुमार रेड्डी, टुंडी विधानसभा (42) के तरन प्रकाश सिन्हा और बाघमारा विधानसभा (43) के हर्षित पी. गोसावी ने प्रीसाइडिंग ऑफिसर डायरी की जांच की।
सिंदरी के 426, निरसा के 424, धनबाद के 458, झरिया के 340, टुंडी के 369 और बाघमारा के 355 बूथों की प्रीसाइडिंग ऑफिसर डायरी बारी-बारी से स्क्रूटनी की गई।
किसी भी तरह की आपत्ति नहीं आई सामने
स्क्रूटनी के दौरान मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों के प्रतिनिधि और निर्दलीय उम्मीदवारों ने किसी भी प्रकार की आपत्ति नहीं जताई। पूरी प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हुई।
तमाम पदाधिकारी रहें मौजूद
इस मौके पर सभी विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाची पदाधिकारी और सहायक निर्वाची पदाधिकारी मौजूद रहे।
- सिंदरी के निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता विनोद कुमार
- निरसा के निर्वाची पदाधिकारी सह एडीएम सप्लाई जियाउल अंसारी
- धनबाद के निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ राजेश कुमार
- झरिया के निर्वाची पदाधिकारी सह एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा
- टुंडी के निर्वाची पदाधिकारी सह एलआरडीसी दिलीप कुमार महतो
- बाघमारा के निर्वाची पदाधिकारी सह निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन
इनके अलावा संबंधित विधानसभा के सहायक निर्वाची पदाधिकारी भी प्रक्रिया में शामिल रहे। स्क्रूटनी का यह चरण निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से पूरा किया गया।
पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।