डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय (आईसीसी) ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योआव गैलेंट के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए हैं। इन पर गाजा में नागरिकों को जानबूझकर निशाना बनाने और भुखमरी की नीतियां लागू करने के आरोप लगाए गए हैं। आईसीसी ने इस कदम को अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत गंभीर मानवाधिकार उल्लंघनों से जोड़कर देखा है।
नेतन्याहू का पलटवार: आईसीसी का फैसला यहूदी विरोधी
प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने आईसीसी के इस फैसले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने इसे “यहूदी विरोधी” करार देते हुए इसकी तुलना 130 साल पहले हुए कुख्यात ड्रेफस मुकदमे से की। नेतन्याहू ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि हेग में अंतरराष्ट्रीय अदालत का यहूदी विरोधी फैसला एक आधुनिक ड्रेफस मुकदमा है, और यह भी उसी तरह खत्म होगा।
ड्रेफस मामले से तुलना
नेतन्याहू ने अपनी स्थिति और फ्रांसीसी यहूदी अधिकारी अल्फ्रेड ड्रेफस के खिलाफ झूठे देशद्रोह के आरोपों के बीच समानताएं निकालीं। उन्होंने एमिल जोला के प्रसिद्ध निबंध जे’एक्यूज का जिक्र करते हुए कहा कि यह फैसला उसी तरह का अपमानजनक अपराध है। हेग की अदालत एक बार फिर झूठे आरोप लगा रही है, जिसमें मुझे और पूर्व रक्षा मंत्री योआव गैलेंट को जानबूझकर नागरिकों को निशाना बनाने का दोषी ठहराया गया है।
गाजा में सैन्य कार्रवाइयों का बचाव
नेतन्याहू ने गाजा में इजरायली सैन्य कार्रवाइयों का बचाव करते हुए दावा किया कि इन कार्रवाइयों का उद्देश्य नागरिकों की हानि को कम करना था। उन्होंने कहा, हमने गाजा के नागरिकों को नुकसान से बचाने के लिए लाखों टेक्स्ट संदेश, फोन कॉल और पत्रक जारी किए।
भुखमरी के आरोपों को खारिज किया
नेतन्याहू ने भुखमरी नीति लागू करने के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने बताया कि इजरायल ने गाजा को 700,000 टन भोजन की आपूर्ति की थी। उन्होंने कहा, यह गाजा में हर पुरुष, महिला और बच्चे के लिए 3,200 कैलोरी है। इससे स्पष्ट है कि हमारा उद्देश्य कभी भुखमरी नहीं रहा।
अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया का इंतजार
नेतन्याहू और गैलेंट के खिलाफ आईसीसी का यह फैसला वैश्विक स्तर पर चर्चा का विषय बन गया है। देखना होगा कि इस पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय और इजरायल के सहयोगी देशों की प्रतिक्रिया कैसी रहती है।
पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।