डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देशानुसार शुक्रवार को न्यू टाउन हॉल में प्रत्याशी, उनके काउंटिंग एजेंट और इलेक्शन एजेंट को मतगणना से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण मुख्य प्रशिक्षक संजय कुमार और राजकुमार वर्मा द्वारा विस्तारपूर्वक प्रदान किया गया।
ईवीएम और बैलट की गणना प्रक्रिया की जानकारी
प्रशिक्षण के दौरान ईवीएम, पोस्टल बैलट और
इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलट (ETPB) की गणना प्रक्रिया समझाई गई। साथ ही विभिन्न प्रपत्रों का उपयोग और उनकी सही गणना के तरीकों पर भी जानकारी दी गई। मतगणना स्थल पर मोबाइल फोन सहित किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा।
सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना
मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी। हर राउंड में कंट्रोल यूनिट और फॉर्म “17 सी” के माध्यम से ही गणना की जाएगी। मतगणना की सटीकता सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक टेबल पर फ्लो चार्ट से मिलान किया जाएगा।
वीवीपैट स्लिप की होगी रैंडम जांच
प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से रैंडमली चुने गए 5 बूथों की वीवीपैट स्लिप की गणना की जाएगी। यह प्रक्रिया लॉटरी के माध्यम से पूरी होगी। काउंटिंग समाप्त होने के बाद ही काउंटिंग एजेंट हॉल छोड़ सकेंगे।
निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन अनिवार्य
प्रशिक्षण में स्पष्ट किया गया कि किसी भी कार्य को निर्वाची पदाधिकारी की अनुमति के बाद ही करना होगा। साथ ही, चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करना अनिवार्य होगा।
पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।