मिरर मीडिया संवाददाता, धनबाद: धनबाद रेलवे स्टेशन पर छूटा यात्री का सामान रेसुब ने लौटाया, SCNL/DHN से समय 16:07 बजे प्राप्त रेल मदद संदर्भ संख्या 2024112305932 के तहत एक यात्री द्वारा गाड़ी संख्या 13332 पटना-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस में छूटे सामान की शिकायत दर्ज की गई। शिकायतकर्ता सचिन कुमार, उम्र 22 वर्ष, निवासी शिवानडिह, जमुई, बिहार ने बताया कि वे जमुई से बराकर तक जनरल कोच में यात्रा कर रहे थे। बराकर स्टेशन पर उतरते समय गलती से अपना सफेद रंग का झोला सीट पर छोड़ गए, जिसमें गुलाबी रंग का जैकेट और लाल रंग की साड़ी थी।
शिकायत मिलने के बाद, धनबाद स्टेशन पर गाड़ी के प्लेटफॉर्म संख्या 02 पर आगमन (समय 16:25 बजे) पर संबंधित जनरल कोच की जांच की गई। जांच के दौरान पीछे से तीसरे कोच में एक सफेद रंग का झोला मिला। यात्रियों से पूछताछ करने पर किसी ने उस झोले पर अपना दावा नहीं किया। इसके बाद झोले का फोटो शिकायतकर्ता सचिन कुमार को भेजा गया, जिसे उन्होंने पहचान लिया और बताया कि यह उनका सामान है।
झोले को रेसुब पोस्ट धनबाद लाकर सुरक्षित रखा गया और इसकी सूचना यात्री को दी गई। सूचना मिलने पर सचिन कुमार आज शाम 6 बजे रेसुब पोस्ट धनबाद पहुंचे और लिखित आवेदन देकर अपने सामान की मांग की। सत्यापन के बाद रेसुब ने यात्री को उनका सामान (सफेद रंग का झोला, जिसमें गुलाबी जैकेट और लाल साड़ी थी) सही-सलामत सौंप दिया।
सचिन कुमार ने रेसुब के इस कार्य के लिए धन्यवाद दिया और बताया कि उनके सामान का अनुमानित मूल्य 5,000 रुपये है। धनबाद रेलवे सुरक्षा बल के इस सराहनीय कार्य की हर ओर प्रशंसा हो रही है।