डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुंबई के राजभवन में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा सौंप दिया है। इस दौरान उपमुख्यमंत्री अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद रहे। हालांकि, राज्य का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर स्थिति अभी तक स्पष्ट नहीं है।
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा, शिवसेना (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजित पवार गुट) का महायुति गठबंधन विजयी हुआ है।
फडणवीस और शिंदे की दावेदारी पर सस्पेंस, चर्चाओं में सीएम की पोस्ट
चुनाव के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर देवेंद्र फडणवीस सबसे आगे बताए जा रहे हैं, वहीं शिवसेना (शिंदे गुट) ने फिर से एकनाथ शिंदे के नाम को आगे बढ़ाने की बात कही है। इस बीच शिंदे की एक सोशल मीडिया पोस्ट ने चर्चाएं तेज कर दी हैं। उन्होंने अपने समर्थकों से अपील की है कि वे उनके आवास के बाहर या किसी अन्य स्थान पर जश्न न मनाएं।
एकनाथ शिंदे ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, महायुति गठबंधन की बड़ी जीत के बाद राज्य में एक बार फिर हमारी सरकार बनेगी। हमने एक महागठबंधन के रूप में चुनाव लड़ा और हम आज भी साथ हैं। मैं समर्थकों से अपील करता हूं कि कोई भी मेरे समर्थन में एकत्र न हो।
महायुति को 230 सीटों पर बड़ी जीत, भाजपा सबसे बड़ा दल
23 नवंबर को आए नतीजों में महायुति गठबंधन ने 288 में से 230 सीटों पर जीत दर्ज की, जिससे सरकार बनाने का रास्ता साफ हो गया। भाजपा ने 132 सीटें जीतकर सबसे बड़ा दल होने का दर्जा हासिल किया, जबकि शिवसेना को 57 और अजित पवार की एनसीपी को 41 सीटें मिलीं।
फडणवीस दिल्ली में, शिंदे और पवार भी रवाना
देवेंद्र फडणवीस सोमवार देर रात दिल्ली पहुंचे, जहां उन्होंने एक शादी समारोह में भाग लिया। इसके बाद वे गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर सकते हैं। बैठक में सरकार गठन और कैबिनेट फॉर्मूले पर चर्चा की जाएगी।
मुख्यमंत्री शिंदे और उपमुख्यमंत्री अजित पवार भी दिल्ली रवाना हो सकते हैं। सूत्रों के अनुसार, तीनों नेता आज रात अमित शाह से मुलाकात करेंगे, जिसमें सरकार गठन और मुख्यमंत्री पद के औपचारिकताओं पर चर्चा होगी।
कैबिनेट फॉर्मूले पर हो सकती है चर्चा
सूत्रों का कहना है कि बैठक के दौरान भाजपा, शिवसेना, और एनसीपी के बीच कैबिनेट पदों के बंटवारे और सरकार की रूपरेखा पर भी चर्चा होगी। महाराष्ट्र में अगली सरकार का चेहरा कौन होगा, इस पर सभी की निगाहें टिकी हैं।
पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।