मिरर मीडिया। सरकारी स्कूलों में पहली से लेकर पांचवी तक के छात्रों का मोहल्ला कक्षाएं मंगलवार से शुरू कर दी गई है। पहली से लेकर पांचवी तक के शिक्षक अपने पोषण क्षेत्र में जाकर अलग-अलग क्लास के छात्रों को अलग-अलग विषयों की 3 घंटे की कक्षाएं ले रहे हैं। प्रत्येक विषय की क्लास 1 घंटे की होगी। जिसमें मुख्य तीन विषय इंग्लिश, मैथ और हिंदी की कक्षाएं अभी संचालित की जा रही है। प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी द्वारा सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों को मोहल्ले में जाकर छात्रों को ग्रुप में बैठकर कोविड-19 का पालन करते हुए ऑफलाइन क्लास लेने के निर्देश दिए हैं। लगभग 18 महीनों से प्राथमिक स्कूल बंद है। ऐसे में प्राथमिक स्कूलों के छात्रों का पढ़ाई प्रभावित हो रहा है जिसको देखते हुए सरकार के शिक्षा सचिव राजेश शर्मा ने समीक्षा बैठक में मोहल्ले क्लास संचालित करने के निर्देश दिए थे जिसके बाद जिले में अब मोहल्ला कक्षाएं बुधवार से शुरू कर दी गई है।
।

