डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर मोरहाबादी मैदान में व्यापक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा और आयोजन की भव्यता सुनिश्चित करने के लिए युद्ध स्तर पर काम किया है। वीवीआईपी और वीआईपी अतिथियों के लिए विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं।
35 हजार से अधिक समर्थकों के पहुंचने की संभावना
शपथ ग्रहण समारोह में झारखंड के विभिन्न जिलों से करीब 35 हजार से अधिक लोगों के आने की संभावना जताई जा रही है। हेमंत सोरेन के समर्थक राजधानी पहुंचने लगे हैं, जिससे रांची के होटलों और लॉज में बुकिंग तेज हो गई है।
राजनीतिक दिग्गज होंगे शामिल
शपथ ग्रहण समारोह में कई राज्यों के मुख्यमंत्री और बड़े राजनेता भी शिरकत करेंगे। इसे लेकर सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए हैं। मोरहाबादी मैदान में एक बड़ा मंच तैयार किया जा रहा है, जिसमें 50-60 लोग आराम से बैठ सकेंगे। मंच को मजबूत बनाया गया है और मैदान को पांच लेयर में बांटकर बैठने की व्यवस्था की गई है। सामने की जगह खुली रहेगी ताकि खड़े होकर लोग कार्यक्रम देख सकें।
सुरक्षा के कड़े प्रबंध
रांची पुलिस और जिला प्रशासन ने एयरपोर्ट, होटल, सर्किट हाउस और मोरहाबादी मैदान की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी है। शपथ ग्रहण के दौरान 10-12 वीवीआईपी अतिथियों के आने की संभावना है। रांची एयरपोर्ट से लेकर होटल तक और सर्किट हाउस तक सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। डीएसपी रैंक के अधिकारियों को वीआईपी सुरक्षा के लिए स्कॉट वाहन की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
चार हजार से अधिक जवान तैनात
एसपी सिटी ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सभी सुरक्षा स्थलों का निरीक्षण किया जा चुका है। रांची के डीआईजी ने ग्राउंड, रांची कॉलेज ग्राउंड, मोरहाबादी मैदान और अन्य स्थलों पर पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित की है। पार्किंग स्थलों पर भी पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी।
रूट डायवर्जन और ट्रैफिक प्रबंधन
शपथ ग्रहण समारोह के लिए राजधानी में ट्रैफिक मैनेजमेंट का पूरा प्लान तैयार है। चार हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी। बुधवार को रूट मैप जारी किया जाएगा, जिसमें मोरहाबादी मैदान की ओर जाने वाले सामान्य वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा। कई जगहों पर वाहन जांच अभियान भी चलाया जाएगा।
पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।