Homeधनबादअवैध खनन के खिलाफ प्रशासन की सख्त कार्रवाई में तीन वाहन जब्त...

अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन की सख्त कार्रवाई में तीन वाहन जब्त : प्राथमिकी दर्ज

जिले में खनिज संपदा के अवैध खनन, भंडारण और परिवहन के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गई है। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा के निर्देश पर जिला खनन टास्क फोर्स ने शनिवार सुबह सरायढेला थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन टाटा 407 वाहन जब्त किए।

जिला खनन पदाधिकारी रितेश राज तिग्गा ने जानकारी दी कि शनिवार सुबह लगभग 4:30 बजे खान निरीक्षक विजय करमाली, सुमित प्रसाद और सशस्त्र पुलिस बल के साथ संयुक्त जांच अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान पी.के. रॉय मेमोरियल कॉलेज के गेट के पास तीन टाटा 407 वाहन पकड़े गए। इनका रजिस्ट्रेशन नंबर जेएच 10 बी.पी. 0487, जेएच 10 ए.टी. 5872 और जेएच 10 बी.ई. 4920 है।

जांच में पाया गया कि तीनों वाहन बिना परिवहन चालान के बालू ले जा रहे थे। वाहनों को जब्त कर सरायढेला थाना में ले जाया गया और सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। प्रशासन ने कहा है कि जिले में अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ ऐसी कार्रवाइयां आगे भी जारी रहेंगी।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular