डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: बलियापुर थाना के नए परिसर के निर्माण कार्य के दौरान कुछ व्यक्तियों द्वारा व्यवधान उत्पन्न किए जाने के मामले में बुधवार को थाना प्रभारी के शिकायत के बाद अंचल अधिकारी अपने राजस्व उपनिरीक्षक, चौकीदार और अंचल अमीन के साथ बलियापुर थाना पहुंचे।
अंचल अधिकारी ने मौके पर थाना परिसर का निरीक्षण किया और पाया कि परिसर में अतिक्रमण हो रहा है। उन्होंने तुरंत अंचल अमीन को निर्देश दिया कि अविलंब मापी शुरू की जाए। अधिकारी ने यह भी कहा कि जल्द ही पूरे परिसर का सीमांकन कराकर जहां-जहां अतिक्रमण पाया जाएगा, उसे तुरंत हटाया जाएगा।
थाना परिसर की सुरक्षा पर जोर
थाना परिसर में चारदिवारी नहीं होने के कारण न्यायालय में लंबित मामलों से संबंधित कई वाहन असुरक्षित स्थिति में पड़े हैं। अक्सर छोटे-मोटे सामानों की चोरी की घटनाएं भी सामने आती हैं। सीमांकन के बाद चारदिवारी का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित किया जाएगा।
निर्माण कार्य में बाधा डालने वालों पर होगी कार्रवाई
नए थाना भवन के निर्माण कार्य में भी कुछ व्यक्तियों द्वारा बाधा डाली जा रही थी। अंचल अधिकारी ने कहा कि परिसर का सीमांकन कराना एक महत्वपूर्ण कदम होगा, जिससे थाना की सुरक्षा और सुविधा में सुधार होगा।
पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।