HomeधनबादDhanbadDhanbad: न्यायाधीश ने किया एडॉप्शन सेंटर का निरीक्षण, बच्चों के रखरखाव पर...

Dhanbad: न्यायाधीश ने किया एडॉप्शन सेंटर का निरीक्षण, बच्चों के रखरखाव पर दिए दिशा-निर्देश

धनबाद: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार वीरेंद्र कुमार तिवारी के निर्देश पर अवर न्यायाधीश राकेश रौशन और सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी ने क्रिश्चियन मिशन एवं एडॉप्शन सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने हर बिंदु पर गहन जांच की और धनबाद, बोकारो समेत अन्य जिलों से रेस्क्यू किए गए विशेष बच्चों की स्थिति और उनके रखरखाव की जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान न्यायाधीश ने बच्चों की बेहतर देखभाल और उनके उचित रखरखाव के लिए कई दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार यह सुनिश्चित करने के लिए तत्पर है कि ऐसे आश्रय गृह में रहने वाले बच्चों को सभी सुविधाएं और देखभाल सही तरीके से मिलें।

यह निरीक्षण बच्चों की सुरक्षा और उनके अधिकारों की रक्षा के उद्देश्य से किया गया, जिसमें बच्चों की भलाई के लिए सुधारात्मक कदम उठाने पर जोर दिया गया।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular