Homeधनबादसुरूंगा गांव में अवैध ओबी डंपिंग पर ग्रामीणों ने जताई आपत्ति :...

सुरूंगा गांव में अवैध ओबी डंपिंग पर ग्रामीणों ने जताई आपत्ति : अंचल अधिकारी ने BCCL को मुआवजे देने के दिए निर्देश

धनबाद, बलियापुर: सुरूंगा गांव में अवैध रूप से आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा रैयती और गैर आबाद जमीन पर जबरन ओबी (ओवर बर्डन) डंप किए जाने के मामले में शुक्रवार को अंचल अधिकारी बलियापुर की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में बीसीसीएल के पदाधिकारी और ग्रामीण शामिल हुए।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बिना किसी मुआवजे या सहमति के उनकी जमीन पर जबरन ओबी डंप किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि न तो किसी रैयत को मुआवजा दिया गया है, न ही भू अर्जन प्रक्रिया शुरू की गई है, और न ही नौकरी की कोई बात हुई है। इस स्थिति से ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है।

अंचल अधिकारी ने बैठक में बीसीसीएल के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि रैयतों को जल्द से जल्द मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू की जाए। उन्होंने कहा, “रैयतों को उनके अधिकार हर हाल में दिए जाने चाहिए, और इस कार्य में किसी भी प्रकार की देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”

बैठक में ग्रामीणों की समस्याओं को विस्तार से सुना गया और उन्हें समाधान का आश्वासन दिया गया। अंचल अधिकारी ने यह भी कहा कि भू अर्जन की प्रक्रिया को पारदर्शी तरीके से आगे बढ़ाया जाएगा, ताकि ग्रामीणों को उनके अधिकारों से वंचित न किया जाए।

ग्रामीणों ने अंचल अधिकारी की इस पहल का स्वागत किया और बीसीसीएल से अविलंब कार्रवाई की मांग की। इस बैठक में कई प्रमुख ग्रामीण और अधिकारी उपस्थित थे।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular