मिरर मीडिया संवाददाता, धनबाद: टुंडी प्रखंड सभागार में आज रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डालसा) द्वारा एक दिवसीय मेगा कानूनी सशक्तीकरण शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला न्यायिक दंडाधिकारी हेमंत कुमार सिंह ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बताया कि डालसा के माध्यम से आमजन निःशुल्क कानूनी सहायता प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही, उन्होंने विभिन्न सामाजिक और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया।

शिविर के दौरान अतिथियों द्वारा लाभुकों को विभिन्न सरकारी परिसंपत्तियों का वितरण किया गया, जिसमें जाति प्रमाण पत्र, व्हीलचेयर, केसीसी ऋण, और माईया योजना के स्वीकृति पत्र शामिल थे।
यह शिविर ग्रामीणों को कानूनी जागरूकता और सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।