मिरर मीडिया संवाददाता, धनबाद: जेलगोरा स्टेडियम में आज बीसीसीएल अंतर-क्षेत्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत पहला क्वार्टर फाइनल मैच लोदना एरिया और बरोरा एरिया के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में बरोरा एरिया ने लोदना को चार विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली।
लोदना एरिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.4 ओवर में 117 रन बनाए। टीम के लिए ए.के. सिंह ने 24 और डी.के. सिंह ने 18 रनों का योगदान दिया। बरोरा एरिया के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें राज कुमार उरांव ने 17 रन देकर चार विकेट और राहुल यादव ने 9 रन देकर दो विकेट हासिल किए।
जवाब में बरोरा एरिया ने 19.5 ओवर में छह विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम की ओर से राज कुमार उरांव ने 34, अभिजीत मंडल ने 32 और सूरज ने 18 रन बनाए। शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए राज कुमार उरांव को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
बरोरा एरिया के महाप्रबंधक पीयूष किशोर, सीपीएम विवेक और कार्मिक प्रबंधक पाठक ने मैनेजर अशोक चक्रवर्ती और पूरी टीम को जीत की बधाई दी।

