नई दिल्ली: केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने मंगलवार को मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम में ‘फिट इंडिया साइक्लिंग ट्यूसडे’ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने साइक्लिंग के महत्व पर जोर देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ को लेकर अपने विचार साझा किए।
मंडाविया ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने फिट इंडिया अभियान प्रारंभ किया ताकि देश के नागरिक स्वस्थ रहें। स्वस्थ नागरिक ही समृद्ध भारत का निर्माण कर सकते हैं। इसी उद्देश्य से हमने हर रविवार साइक्लिंग करने का निर्णय लिया है।”
उन्होंने यह भी कहा कि साइक्लिंग न केवल स्वास्थ्य को बेहतर बनाती है, बल्कि पर्यावरण के लिए भी लाभदायक है। “साइक्लिंग से न केवल शरीर स्वस्थ रहता है, बल्कि यह प्रदूषण के समाधान में भी मददगार है। स्वस्थ रहें, समृद्ध रहें, और साइक्लिंग के जरिए पर्यावरण को स्वच्छ रखें।”
फिट इंडिया साइक्लिंग ट्यूसडे पहल के तहत देशभर में साइक्लिंग को बढ़ावा देने और नागरिकों को जागरूक करने की योजना है। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवाओं और साइक्लिंग के शौकीनों ने भाग लिया।