Dhanbad: धनबाद में पांच केन्द्रों पर आयोजित हुआ जन शिकायत समाधान कार्यक्रम, कुल 313 आवेदन प्राप्त, त्वरित कार्रवाई के निर्देश

mirrormedia
2 Min Read

संवाददाता, धनबाद: महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक, झारखंड राँची के निर्देश पर बुधवार को धनबाद जिला में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जो पूरी तरह सफल रहा। इस कार्यक्रम में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों ने सक्रिय भागीदारी दिखाते हुए अपनी शिकायतें वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के समक्ष रखी।

धनबाद जिले में कुल पाँच केन्द्रों पर आयोजित इस कार्यक्रम में 313 आवेदन प्राप्त हुए।

कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनल जल-इकरा कॉलेज बरिचो, टुण्डी रोड गोविन्दपुर, पॉलिटेक्निक कॉलेज निरसा और अभय सुंदरी बालिका उच्च विद्यालय हीरापुर में पहुंचे। उन्होंने फरियादियों से मुलाकात की और शिकायतों का समाधान करने के लिए संबंधित अधिकारियों को तत्काल निर्देशित किया।

बाघमारा और जोरापोखर में आयोजित शिविरों में पुलिस अधीक्षक नगर अजीत कुमार ने भी भाग लिया और लोगों की समस्याओं को सुना। इन शिविरों में क्षेत्र के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, नगर निगम, पेयजल आपूर्ति विभाग, विद्युत विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे, जिन्होंने जन समस्याओं का समाधान किया।

कार्यक्रम के तहत प्राप्त शिकायतों में अधिकांश जमीन विवाद और सरकारी योजनाओं के लाभ से संबंधित थीं। इन मामलों को संबंधित अंचलाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी को अग्रसारित किया गया, और थाना स्तर पर इन पर फॉलोअप किया जाएगा। शिकायतकर्ताओं को उनके मामलों की अद्यतन जानकारी भी दी जाएगी।

TAGGED:
Share This Article
Follow:
Mirror media digital laboratory Pvt. Ltd. Established February 2019. It is a Social Website channel Releted to News From all over india and Abroad with Reflection of truth. Mirror media is Connecting the people 24x7 and show all news and Views