डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : आगामी नववर्ष में आदित्यपुर में 6 से 14 जनवरी तक श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ का आयोजन किया जाना है। इसे लेकर तैयारियां की जा रही है। इसी क्रम में गुरुवार को जयप्रकाश उद्यान आदित्यपुर में यज्ञशाला के गर्भगृह निर्माण के लिए अभिजीत मुहूर्त में दिन के 11 बजे विधिवत भूमि पूजन सम्पन्न हुआ। गर्भगृह भूमिपूजन में यजमान के रूप में उद्योगपति राजकुमार अग्रवाल, अध्यक्ष झारखण्ड प्रदेश गौशाला और रवि प्रकाश ( IAS) प्रशासक नगर निगम आदित्यपुर मौजूद रहे। साथ ही इस मौके पर महायज्ञ समिति के वरिष्ठ अभिभावक व संरक्षकगण भी शामिल थे। बता दें कि 7 दिवसीय श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ को लेकर त्रिदंडी स्वामी के उपस्थिति में 5 दिन पूर्व जेपी उद्यान में भूमिपूजन और ध्वजारोहण सम्पन्न हुआ था। यहां 6 जनवरी को कलश यात्रा के साथ महायज्ञ का शुभारंभ होगा और 14 को महाभण्डारा का आयोजन के साथ महायज्ञ सम्पन्न होगा।