रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए धनबाद-नासिक रोड-धनबाद स्पेशल ट्रेन (03397/03398) की समय सारणी में अस्थायी संशोधन किया है। यह संशोधन निम्नलिखित तारीखों और समयों पर लागू होगा:
धनबाद-नासिक रोड (03397) स्पेशल ट्रेन
दिनांक: 20 दिसंबर 2024 से 31 दिसंबर 2024 तक।
प्रस्थान: यह ट्रेन धनबाद से हर मंगलवार और शुक्रवार को रात 23:00 बजे रवाना होगी।
पहुंच: गुरुवार और रविवार को नासिक रोड पर सुबह 09:00 बजे के स्थान पर अब 07:00 बजे पहुंचेगी।
नासिक रोड-धनबाद (03398) स्पेशल ट्रेन
दिनांक: 22 दिसंबर 2024 से 2 जनवरी 2025 तक।
प्रस्थान: यह ट्रेन नासिक रोड से हर गुरुवार और रविवार को सुबह 11:00 बजे के स्थान पर अब 08:55 बजे रवाना होगी।
पहुंच: शुक्रवार और सोमवार को धनबाद पर रात 21:00 बजे पहुंचेगी।
यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा से पहले अपडेटेड समय सारणी की जानकारी अवश्य लें।