Homeराज्यमध्यप्रदेशMP के शिवपुरी में अलाव से झोपड़ी में लगी आग, तीन लोग...

MP के शिवपुरी में अलाव से झोपड़ी में लगी आग, तीन लोग जिंदा जल गए

MP शिवपुरी। मध्यप्रदेश में इन दिनों ठंड का कहर जारी है। ठंड से राहत पाने के लिए अलाव का सहारा लिया जा रहा है, लेकिन शिवपुरी जिले के बैराड़ में अलाव ने तीन जिंदगियों को लील लिया। जानकारी के अनुसार, ठंड से बचने के लिए बंजारा समुदाय के तीन लोग अलाव जलाकर सो गए थे। रात में अलाव से आग झोपड़ी में फैल गई और तीनों की जलकर मौत हो गई।

झोपड़ी में सोते समय आग का कहर

घटना बीती रात की है, जब बैराड़ क्षेत्र में एक बुजुर्ग और दो बच्चों ने ठंड से बचने के लिए अलाव जलाया। आग की लपटें झोपड़ी में फैल गईं, जिससे वे बच नहीं सके। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतकों में 65 वर्षीय बुजुर्ग और दो नाबालिग बच्चे शामिल हैं।

अलाव और सिगड़ी से बढ़ रहे हादसे

सर्दियों के मौसम में अलाव या सिगड़ी से आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, अलाव से उठने वाला धुआं और कार्बन मोनोऑक्साइड दम घुटने का कारण बन सकती है। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में इस तरह की घटनाओं की संख्या चिंताजनक रूप से बढ़ रही है।

सावधानियां जो बचा सकती हैं आपकी जान

  • अलाव या सिगड़ी का उपयोग करने के बाद उसकी आग पूरी तरह बुझा दें।
  • रातभर अलाव जलाकर सोने से बचें।
  • अलाव के पास ज्वलनशील पदार्थ जैसे पेट्रोल, डीजल या केरोसीन न रखें।
  • आग बुझाने के लिए पास में पानी या रेत जरूर रखें।
  • आग लगने पर तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दें।

देवास में भीषण आग से एक परिवार खत्मऐसा ही एक दर्दनाक हादसा हाल ही में देवास जिले के नयापुरा में हुआ। शनिवार तड़के एक मकान में लगी भीषण आग ने चार लोगों की जान ले ली। आग से उठे धुएं ने परिवार के सदस्यों का दम घोंट दिया। घटना की सूचना पर निगम की दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

ठंड के बीच आग का खतरनाक चेहरा

ठंड से बचने के लिए आग का सहारा लेना आम बात है, लेकिन थोड़ी सी लापरवाही जानलेवा हो सकती है। इस सर्दी में आग से जुड़ी घटनाओं पर नियंत्रण के लिए जागरूकता और सतर्कता जरूरी है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular