HomeधनबादDhanbadबीसीसीएल महेशपुर खदान में चोरी का प्रयास करते पकड़ाया कोल कर्मी का...

बीसीसीएल महेशपुर खदान में चोरी का प्रयास करते पकड़ाया कोल कर्मी का पुत्र : तीन अन्य की तलाश जारी

धनबाद के बीसीसीएल महेशपुर कोलियरी खदान में शनिवार रात चोरी की घटना का खुलासा हुआ। खदान प्रबंधक नारायण हांसदा और सीआईएसएफ की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए खदान के अंदर से एक चोर को गिरफ्तार किया। पकड़े गए चोर की पहचान सिनीडीह निवासी संतोष कुमार उर्फ पीलिया के रूप में हुई है, जो एक कोल कर्मी का पुत्र बताया जा रहा है।

गिरफ्तारी के बाद संतोष ने खुलासा किया कि खदान के अंदर उसके तीन और साथी मौजूद हैं। उसने उनके नाम गोविंद कुमार, सोनू कुमार और सुंदर कुमार बताए। इस सूचना के आधार पर सीआईएसएफ और प्रबंधन की टीम ने खदान के अंदर तलाशी अभियान शुरू कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही मधुबन पुलिस भी मौके पर पहुंची और पकड़े गए चोर को अपने कब्जे में ले लिया। हालांकि, अन्य तीन चोर खदान के अंदर ही छिपने में कामयाब रहे। फिलहाल, उनकी तलाश जारी है।

इस घटना ने खदान क्षेत्र में सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रबंधन और पुलिस अब यह सुनिश्चित करने में जुटी है कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular