PV Sindhu Marriage: भारत की मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू शादी के बंधन में बंध गई हैं। उन्होंने उदयपुर के रैफल्स रिसॉर्ट में वेंकट दत्त साई के साथ डेस्टिनेशन वेडिंग की। इस खास मौके पर सिर्फ परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल हुए। शादी की तस्वीरें इस समय सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं।
तेलुगू रीति-रिवाजों से हुई शादी
पीवी सिंधू और वेंकट की शादी पूरी तरह से तेलुगू परंपराओं के अनुसार संपन्न हुई। शादी से पहले शनिवार को मेहंदी और संगीत का कार्यक्रम आयोजित किया गया। रविवार रात को सिंधू ने क्रीम रंग की साड़ी पहनकर दक्षिण भारतीय लुक में अपनी शादी की रस्में निभाईं। वहीं, वेंकट क्रीम रंग की शेरवानी में नजर आए। शादी को बेहद निजी रखा गया और इसे सोशल मीडिया से दूर रखने की पूरी कोशिश की गई।
राजस्थानी झलक और शाही खाना
इस शादी में दक्षिण भारतीय परंपराओं के साथ राजस्थानी अंदाज भी देखने को मिला। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी के भोज में दक्षिण भारतीय और राजस्थानी व्यंजनों का खास इंतजाम किया गया था। उदयपुर के शाही माहौल ने इस विवाह को और भी खास बना दिया।
हैदराबाद में होगा रिसेप्शन
पीवी सिंधू और वेंकट दत्त साई 24 दिसंबर को हैदराबाद में अपने शादी के रिसेप्शन का आयोजन करेंगे। इसमें खेल, राजनीति और फिल्म जगत की कई हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है। इससे पहले 14 दिसंबर को सिंधू ने अपनी सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की थीं, जिनमें वे और वेंकट अंगूठियां बदलते नजर आए।
पीवी सिंधू की यह शादी और तस्वीरें उनके प्रशंसकों के बीच खासा उत्साह पैदा कर रही हैं।