HomeधनबादDhanbadधनबाद पुलिस की बड़ी सफलता : चोरी और ठगी में शामिल 5...

धनबाद पुलिस की बड़ी सफलता : चोरी और ठगी में शामिल 5 शातिर अपराधी गिरफ्तार

धनबाद पुलिस ने जिले में बढ़ती चोरी और ठगी की घटनाओं पर बड़ा प्रहार करते हुए 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में रोहित कुमार कश्यप, पप्पू साव, शेखर कुमार दास, राजीव कुमार पासवान और मनीष कुमार प्रजापति शामिल हैं। ये सभी धनबाद जिले के निवासी हैं और लंबे समय से विभिन्न क्षेत्रों जैसे गोविंदपुर और बरवाअड्डा में ज्वेलरी दुकानों और अन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बना रहे थे।

बरामद सामान और उपकरण

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने 2 किलो चांदी की ज्वेलरी, बर्तन, चोरी में इस्तेमाल किए गए हथियार, 4 बाइक (जिनमें से दो की जांच जारी है), एक डीवीआर और एक मोबाइल फोन बरामद किया है।

ठगी के नए तरीके का खुलासा

पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था नौशाद आलम ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि ये अपराधी न केवल चोरी करते थे, बल्कि फोन पर लड़की की आवाज निकालकर भी लोगों को ठगने का काम करते थे। इसके अलावा, इन्होंने कई दुकानों को अपना शिकार बनाया।

पुलिस की कार्यवाही

लगातार मिल रही शिकायतों के बाद एसपी के निर्देश पर एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया, जिसने इन अपराधियों को दबोच लिया। फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है और इनके अन्य साथियों की तलाश में जुटी है।

संपर्क अपराधियों की भूमिका

गिरफ्तार आरोपियों में दो सोनार भी शामिल हैं, जो चोरी की ज्वेलरी और बर्तन की खरीदारी करते थे। पप्पू साव एक बर्तन दुकान का संचालक है और चोरी का सामान खपाने में अहम भूमिका निभाता था।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular