Atul Subhash: दिवंगत एआई इंजीनियर अतुल सुभाष के पिता पवन मोदी ने अपने पौत्र व्योम की कस्टडी लेने के लिए समस्तीपुर जिला न्यायालय में मुकदमा दायर करने की बात कही है। उन्होंने बताया कि बच्चे की देखभाल के लिए यह कदम उठाया जाएगा। इसके साथ ही बच्चे की कस्टडी के लिए उनकी दादी द्वारा वैनी थाने में जीरो एफआईआर दर्ज कराई गई है।
तीन राज्यों को जारी किया गया नोटिस
इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दाखिल की गई है। सुप्रीम कोर्ट ने इसमें तीन राज्यों को नोटिस जारी किया है और जनवरी के पहले सप्ताह में मामले की अगली सुनवाई होगी। पवन मोदी ने बताया कि समस्तीपुर जिला न्यायालय में निकिता के खिलाफ मुकदमा दायर करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
‘जस्टिस इज ड्यू’ बोतल की फोटो वायरल
इंटरनेट मीडिया पर एक पानी की बोतल की तस्वीर खूब चर्चा में है। इस बोतल पर दिवंगत इंजीनियर अतुल सुभाष की तस्वीर के साथ ‘जस्टिस इज ड्यू’ लिखा गया है।

इसके अलावा, अंग्रेजी में संदेश लिखा है कि हर सात मिनट में एक पुरुष आत्महत्या करता है। साथ ही, वैवाहिक कानून के दुरुपयोग को रोकने की अपील भी की गई है।
इस बोतल को ‘सेव इंडिया फैमिली फाउंडेशन’ नामक एनजीओ द्वारा प्रसारित किया गया है। यह वही एनजीओ है, जिससे अतुल सुभाष जुड़े हुए थे। मुंबई में इस एनजीओ ने विशेष रूप से इस प्रकार की बोतलें बनवाईं और विरोध प्रदर्शन किया।
तीन आरोपित हुए गिरफ्तार
अतुल सुभाष आत्महत्या मामले में बेंगलुरु पुलिस ने पत्नी निकिता सिंघानिया को गुरुग्राम से, जबकि उसकी मां निशा सिंघानिया और भाई अनुराग सिंघानिया को प्रयागराज से गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने निकिता का ट्रांजिट रिमांड गुरुग्राम कोर्ट से और निशा व अनुराग का रिमांड प्रयागराज कोर्ट से हासिल किया। इसके बाद तीनों को बेंगलुरु ले जाया जाएगा, जहां कोर्ट में पेशी होगी।
अभी एक आरोपित, निकिता के ताऊ सुशील सिंघानिया फरार है। बेंगलुरु के डीसीपी शिव कुमार ने बताया कि मामले में गिरफ्तारी जारी रहेगी और जांच पूरी तत्परता से की जा रही है।