सिंदरी। डीएवी पब्लिक स्कूल में आज पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य अशोक कुमार सिंह ने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह भारतीय अर्थव्यवस्था में ग्लोबलाइजेशन के जनक, एक महान अर्थशास्त्री, कुशल राजनेता और सफल प्रधानमंत्री के रूप में जाने जाते हैं। उनका निधन देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है।

विद्यालय परिवार ने डॉ. सिंह को नमन करते हुए उनके योगदान को याद किया और श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण, जिसमें पीसी मोदी, प्रजेश चौबे, बृज किशोर द्विवेदी, माहेश्वरी प्रसाद पाण्डेय, विजय कुमार यादव, सौरभ बनर्जी, राजेश चंद्र तालुकदार, श्रेयश पाण्डेय, आनंद गोपाल द्विवेदी, साधना सिंहा और शंकर रॉय उपस्थित रहे।
सभा में सभी ने डॉ. सिंह के कृतित्व और व्यक्तित्व को याद करते हुए उनकी प्रेरणादायक जीवन यात्रा पर प्रकाश डाला और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।