संवाददाता, धनबाद: महाकुंभ 2025 के अवसर पर श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम बनाने के लिए रेलवे ने अतिरिक्त 4 जोड़ी कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की घोषणा की है। ये ट्रेनें प्रमुख शहरों से धार्मिक स्थलों जैसे टुंडला और प्रयागराज के बीच संचालित होंगी। इन विशेष ट्रेनों का समय, रूट और दिनांक इस प्रकार है:
1. भुवनेश्वर-टुंडला-भुवनेश्वर कुंभ मेला स्पेशल (गाड़ी सं. 08425/08426)
प्रस्थान:
- भुवनेश्वर से: 1, 8, 22 जनवरी और 5, 19, 26 फरवरी 2025 (बुधवार) को दोपहर 12:30 बजे।
- टुंडला से वापसी: 3, 10, 24 जनवरी और 7, 21, 28 फरवरी 2025 (शुक्रवार) को सुबह 3:00 बजे।
- रूट: कटक, मुरी, बोकारो स्टील सिटी, गोमो, गया, सासाराम, प्रयागराज समेत प्रमुख स्टेशन।
2. पुरी-टुंडला-पुरी कुंभ मेला स्पेशल (गाड़ी सं. 08417/08418)
प्रस्थान:
- पुरी से: 6, 20 जनवरी और 17 फरवरी 2025 (सोमवार) को दोपहर 12:30 बजे।
- टुंडला से वापसी: 8, 22 जनवरी और 19 फरवरी 2025 (बुधवार) को सुबह 3:00 बजे।
- रूट: कटक, अद्रा, गोमो, गया, डेहरी ऑन सोन, प्रयागराज के रास्ते।
3. तितलागढ़-टुंडला-तितलागढ़ कुंभ मेला स्पेशल (गाड़ी सं. 08314/08313)
प्रस्थान:
- तितलागढ़ से: 9, 16, 23 जनवरी और 6, 20, 27 फरवरी 2025 (गुरुवार) को शाम 5:00 बजे।
- टुंडला से वापसी: 11, 18, 25 जनवरी और 8, 22 फरवरी, 1 मार्च 2025 (शनिवार) को सुबह 5:00 बजे।
- रूट: राउरकेला, रांची, डाल्टेनगंज, गया, प्रयागराज सहित अन्य स्टेशन।
4. विशाखापत्तनम-पीडीडीयू-विशाखापत्तनम कुंभ मेला स्पेशल (गाड़ी सं. 08530/08529)
प्रस्थान:
- विशाखापत्तनम से: 9, 16, 23 जनवरी और 6, 20, 27 फरवरी 2025 (गुरुवार) को शाम 5:35 बजे।
- पीडीडीयू से वापसी: 11, 18, 25 जनवरी और 8, 22 फरवरी, 1 मार्च 2025 (शनिवार) को रात 8:10 बजे।
- रूट: रायपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज छिवकी आदि।
यात्रियों के लिए विशेष सुविधाएंइन ट्रेनों का संचालन महाकुंभ मेले के दौरान श्रद्धालुओं की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है। रेलवे ने यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए प्रमुख रूटों पर ठहराव सुनिश्चित किया है। श्रद्धालु अपने यात्रा कार्यक्रम के अनुसार इन विशेष ट्रेनों का लाभ उठा सकते हैं।सूचना: टिकट बुकिंग और अन्य जानकारी के लिए यात्री रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी आरक्षण केंद्र से संपर्क करें।