HomeCricketमेलबर्न टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया ने जीता चौथा टेस्ट, यशस्वी की पारी ने बटोरी...

मेलबर्न टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया ने जीता चौथा टेस्ट, यशस्वी की पारी ने बटोरी सुर्खियां

मेलबर्न टेस्ट: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में अपनी परिपक्वता का परिचय दिया। दूसरी पारी में उन्होंने 208 गेंदों में 84 रन की संयमित पारी खेलकर टीम को संभालने की कोशिश की। यशस्वी, जो अपने आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, ने इस बार परिस्थितियों को देखते हुए धैर्य से खेल दिखाया। भारत ने महज 33 रन पर रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली के महत्वपूर्ण विकेट खो दिए थे, जिसके बाद उन्होंने सूझबूझ से बल्लेबाजी की।

इस दौरान यशस्वी और ऑस्ट्रेलिया के डेब्यू खिलाड़ी सैम कोंस्टास के बीच गरमा-गरमी भी देखने को मिली। कोंस्टास, जो पहले दिन विराट कोहली से टकराव के चलते चर्चा में आए थे, ने यशस्वी को भी परेशान करने की कोशिश की। मैच के अंतिम दिन जब ऋषभ पंत और यशस्वी बैटिंग कर रहे थे, तब शॉर्ट लेग पर फील्डिंग कर रहे कोंस्टास बार-बार यशस्वी को डिस्टर्ब कर रहे थे।

यशस्वी ने गुस्से में कोंस्टास को कहा, “अपना काम करो।” जब स्टीव स्मिथ बीच में आए, तो यशस्वी ने उन्हें भी जवाब दिया। हालांकि, स्टंप माइक पर यह स्पष्ट नहीं हुआ कि कोंस्टास ने यशस्वी से क्या कहा था, लेकिन यशस्वी का जवाब कैमरे में रिकॉर्ड हो गया।

इसके बाद अगली ही गेंद पर यशस्वी ने शॉर्ट लेग की दिशा में तेज शॉट खेला, जो कोंस्टास को जाकर लगा। हालांकि, कोंस्टास ने अपनी चोट को जाहिर नहीं किया, लेकिन यशस्वी के शॉट से चोट लगना तय था।

मैच में भारतीय टीम दूसरी पारी में 155 रन पर सिमट गई। यशस्वी के अलावा ऋषभ पंत ने 30 रनों का योगदान दिया, लेकिन अन्य बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके। ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 184 रनों से जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली। इस हार के साथ भारत के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म होती दिख रही हैं।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular