धनबाद में चेन छिनतई की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला धनबाद थाना क्षेत्र के 8 लेन रोड का है, जहां न्यू बॉम्बे स्वीट्स के पास बाइक सवार अपराधियों ने एक महिला के गले से सोने की चेन झपट ली और फरार हो गए।
भुक्तभोगी महिला, ने बताया कि वह अस्पताल में भर्ती अपने ससुर का हाल जानने धनबाद आई थीं। नाश्ते के लिए न्यू बॉम्बे स्वीट्स गईं और बाहर निकलते ही बाइक सवार अपराधी अचानक आ धमके। उन्होंने झपट्टा मारकर गले की चेन छीन ली और तेजी से भाग निकले। महिला ने शोर मचाया, लेकिन अपराधी तब तक आंखों से ओझल हो चुके थे। पूजा गोरी बराकर की रहने वाली हैं।
घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि अपराधियों की पहचान हो सके। पुलिस ने जल्द ही अपराधियों को पकड़ने का आश्वासन दिया है।
शहर में बढ़ती इन घटनाओं से लोग दहशत में हैं। पुलिस प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं, और लोगों ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की मांग की है।