बीसीसीएल बरोरा एरिया वन के सेवानिवृत्त उत्खनन महाप्रबंधक संजय कुमार को मंगलवार को भव्य विदाई दी गई। इस मौके पर आतिशबाजी, बैंड पार्टी, और फूलों से सजी कार के साथ कर्मचारियों और अधिकारियों ने उन्हें नाचते-गाते विदा किया।
महाप्रबंधक कार्यालय में आयोजित इस समारोह में बरोरा प्रक्षेत्र के महाप्रबंधक पियूष किशोर ने संजय कुमार की सराहना करते हुए कहा कि उनकी कमी बरोरा प्रक्षेत्र को सदैव खलेगी। उन्होंने 33 वर्षों तक कंपनी की बेदाग सेवा की और उनके योगदान को लंबे समय तक याद किया जाएगा।
इस अवसर पर अन्य 10 सेवानिवृत्त कर्मियों को भी विदाई दी गई। कार्यक्रम में अपर महाप्रबंधक जीके मेहता, कार्मिक प्रबंधक विवेक पाठक, हेमंत कुमार हेना, दामोदा कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी पीएसके सिन्हा, एएमपी कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी काजल सरकार सहित कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
समारोह में सभी सेवानिवृत्त कर्मियों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। यह आयोजन कर्मचारियों के बीच संजय कुमार की लोकप्रियता का प्रमाण था, जहां मजदूरों और अधिकारियों ने मिलकर उन्हें भावभीनी विदाई दी।