आज धनबाद समाहरणालय के सभाकक्ष में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में सिद्धो-कान्हो कृषि एवं वनोपज जिला सहकारी संघ की निदेशक पर्षद की बैठक आयोजित हुई। बैठक में सहकारिता से जुड़े कई अहम विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई और महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
बैठक के प्रमुख बिंदु:
- सदस्यता विस्तार पर चर्चा:
सभी सक्षम पैक्स और एम.पी.सी.एस को सदस्य बनाने के लिए एक विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। उपायुक्त ने इस संबंध में सहकारी संघ को निर्देशित करते हुए सदस्यता प्रक्रिया को सरल और व्यापक बनाने पर जोर दिया।
भूमि की उपलब्धता:
संघ कार्यालय की स्थापना के लिए उपयुक्त स्थान की पहचान के लिए जिला मुख्यालय के पास पांच एकड़ भूमि उपलब्ध कराने की आवश्यकता पर चर्चा हुई। इसके लिए गोविंदपुर अंचलाधिकारी के साथ क्षेत्र का निरीक्षण करने हेतु जिला सहकारिता पदाधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई।
संघ कार्यालय संचालन हेतु व्यवस्था:
स्थान आवंटन: संघ कार्यालय के लिए कंबाइंड बिल्डिंग स्थित पूर्व उप विकास आयुक्त कार्यालय का एक कक्ष आरक्षित करने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश।
मैन पावर: संघ कार्यालय के संचालन हेतु प्रोफेशनल मैन पावर की आवश्यकता को देखते हुए एमबीए डिग्रीधारी व्यक्तियों, कंप्यूटर ऑपरेटर और लेखा संधारण हेतु वरीय अंकेक्षण पदाधिकारी की नियुक्ति की योजना बनाई गई।
प्रशासनिक अधिकारी: सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को नोडल अधिकारी के रूप में नामित करने का प्रस्ताव रखा गया।
वित्तीय प्रबंधन और बजट:
संघ को प्रदत्त ₹3.00 करोड़ की पूंजी को सावधि जमा के रूप में बैंक में निवेश करने का निर्णय लिया गया। अर्जित ब्याज से संघ के प्रशासनिक, स्थापना और अन्य विविध खर्चों के लिए वार्षिक बजट तैयार किया गया, जिसे निर्देशक पर्षद से अनुमोदन के लिए प्रस्तुत किया जाएगा।
जिला स्तरीय कार्यशाला और योजनाएं:
सहकारिता के क्षेत्र में जागरूकता बढ़ाने और प्रशिक्षण के उद्देश्य से जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित करने का निर्देश दिया गया।
वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए जिलावार कार्ययोजना का प्रस्ताव तैयार करने के लिए डीएफओ और डीसीओ को निर्देशित किया गया।
अन्य निर्णय:
बैठक में उपायुक्त ने सहकारिता गतिविधियों को प्रभावी और सुचारू रूप से संचालित करने पर जोर दिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सहकारी संघ के विकास के लिए समन्वित प्रयास करें और योजनाओं को शीघ्र लागू करें।
उपस्थित सदस्य:
बैठक में निम्न अधिकारी और प्रतिनिधि उपस्थित रहे:
डीएफओ: श्री विकास पालीवाल।
जिला सहकारिता पदाधिकारी: श्री वेद प्रकाश।
जिला पंचायती राज पदाधिकारी: श्री मुकेश बाउरी।
सहायक निदेशक (सामाजिक सुरक्षा): श्री नियाज अहमद।
विधायक प्रतिनिधि।
पैक्स प्रतिनिधि।
अन्य संबंधित अधिकारी एवं संघ के सदस्य।