Indian Railway: मुरादाबाद मंडल में यार्ड रिमाडलिंग कार्य के मद्देनजर गाड़ियों के बालामऊ स्टेशन पर ठहराव के स्थान पर बघौली स्टेशन पर दिया गया वैकल्पिक ठहराव उत्तर रेलवे में मुरादाबाद मंडल के बालामऊ स्टेशन पर यार्ड रिमाडलिंग कार्य के मद्देनजर निम्नलिखित गाड़ियों के बालामऊ स्टेशन पर ठहराव के स्थान पर बघौली स्टेशन पर वैकल्पिक ठहराव दिया गया है।
13151 कोलकाता- जम्मू तवी एक्सप्रेस:
- बघौली स्टेशन पर ठहराव: 13:50 बजे से 13:52 बजे तक
- प्रभावी अवधि: तत्काल प्रभाव से 19 फरवरी 2025 तक
(13307)धनबाद-फिरोजपुर कैंट गंगासतलज एक्सप्रेस:
- बघौली स्टेशन पर ठहराव: 17:10 बजे से 17:12 बजे तक
(13009)हावड़ा- योग नगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस:
- बघौली स्टेशन पर ठहराव: 22:00 बजे से 22:02 बजे तक
(13152) जम्मू तवी- कोलकाता एक्सप्रेस:
- बघौली स्टेशन पर ठहराव: 14:45 बजे से 14:47 बजे तक
- प्रभावी अवधि: 8 जनवरी 2025 से 19 फरवरी 2025 तक
(13308) फिरोजपुर कैंट- धनबाद- गंगासतलज एक्सप्रेस:
- बघौली स्टेशन पर ठहराव: 08:10 बजे से 08:12 बजे तक
(13010) योग नगरी ऋषिकेश- हावड़ा दून एक्सप्रेस:
- बघौली स्टेशन पर ठहराव: 06:34 बजे से 06:36 बजे तक
यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे यात्रा के दौरान इस बदलाव का ध्यान रखें और स्टेशन पर समय से पहले पहुंचें। रेलवे प्रशासन ने यह कदम यात्रियों की सुविधा और संचालन में सुगमता के लिए उठाया है।