प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रामीण भारत महोत्सव का उद्घाटन किया, ग्रामीणों की सशक्तिकरण पर जोर

KK Sagar
2 Min Read

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को भारत मंडपम में आयोजित ग्रामीण भारत महोत्सव का उद्घाटन किया। इस महोत्सव का उद्देश्य 2047 तक एक समावेशी और सशक्त ग्रामीण भारत का निर्माण करना है। पीएम मोदी ने इस मौके पर कहा कि 2014 से वह लगातार ग्रामीण भारत की सेवा में लगे हुए हैं और उनकी सरकार की प्राथमिकता गांव के लोगों को गरिमापूर्ण जीवन देना है।

उन्होंने कहा कि सरकार का विजन है कि भारतीय गांवों के लोग सशक्त बनें, उन्हें गांव में ही रोजगार के अवसर मिले, ताकि पलायन रोका जा सके। इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं की गारंटी देने के लिए अभियान चलाया गया है।

पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की भी चर्चा की, जो देशभर के पारंपरिक कला और कौशल से जुड़े लोगों के लिए एक बड़ा अवसर प्रदान कर रही है। इसके अलावा, उन्होंने कृषि से जुड़े मुद्दों पर भी बात करते हुए बताया कि उनकी सरकार ने किसानों को राहत देने के लिए पीएम फसल बीमा योजना को एक वर्ष तक बढ़ाने की मंजूरी दी है।

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि दुनिया में DAP (डायमोनियम फास्फेट) के दाम बढ़ने के बावजूद उनकी सरकार ने किसानों पर अतिरिक्त बोझ नहीं डाला और सब्सिडी बढ़ाकर दाम स्थिर रखा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी सरकार की नीयत और नीति को लेकर भरोसा जताया कि यह ग्रामीण भारत को नई ऊर्जा से भर रही है और उन्हें एक बेहतर भविष्य की ओर ले जा रही है।

TAGGED:
Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....