धनबाद मंडल में रेल परियोजनाओं के कार्यों की प्रगति के तहत दो प्रमुख रेलखंडों का निरीक्षण एवं स्पीड ट्रायल किया जाएगा:
👉पतरातू-सोननगर तीसरी रेल लाइन परियोजना के अंतर्गत 20.55 किमी लंबे रीचुघुटा-बेन्दि रेलखंड का निरीक्षण 9 जनवरी 2025 को किया जाएगा।
👉रमना-सिंगरौली दोहरीकरण परियोजना के तहत 7 किमी लंबे ओबरा डैम-फफराकुंड रेलखंड का निरीक्षण 10 जनवरी 2025 को होगा।
इस निरीक्षण और स्पीड ट्रायल का कार्य संरक्षा आयुक्त (रेलवे), पूर्वी परिमंडल, कोलकाता द्वारा किया जाएगा। विशेष ट्रेन के माध्यम से रेलखंडों पर तीव्र गति से स्पीड ट्रायल भी किया जाएगा।
रेल प्रशासन ने सभी नागरिकों से अपील की है कि निरीक्षण और स्पीड ट्रायल के दौरान रेलवे लाइनों से दूर रहें। समपार फाटकों को पार करते समय सावधानी बरतें और केवल ट्रेन की स्थिति का ध्यान रखते हुए ही रेल लाइन पार करें। नियमों की अनदेखी से होने वाली दुर्घटनाओं की ज़िम्मेदारी संबंधित व्यक्ति की होगी, और इसके लिए रेल प्रशासन उत्तरदायी नहीं होगा।