दुग्दा: सिजुआ पंचायत के बोकारो झरिया दलित धौड़ा में जल मीनार से पानी लेने के विवाद को लेकर जिला परिषद सदस्य संतोष कुमार पांडेय ने मौके पर पहुंचकर समाधान किया। ग्रामीणों के घरों तक पाइपलाइन के माध्यम से पानी पहुंचाने की व्यवस्था कराई।
बताया गया कि जल मीनार से पानी लेने को लेकर रमेश भुईया का अपने पड़ोसी से अक्सर विवाद होता रहता था। ग्रामीणों ने इस समस्या की जानकारी जिला परिषद सदस्य संतोष कुमार पांडेय को दी। सूचना मिलने पर उन्होंने तुरंत बोकारो झरिया दलित धौड़ा पहुंचकर विवाद का निपटारा किया। साथ ही पानी से वंचित ग्रामीणों को राहत देने के लिए पाइपलाइन बिछाने के लिए जमीन की खुदाई शुरू करवाई।
इस अवसर पर संतोष कुमार पांडेय ने कहा, “शीघ्र ही क्षेत्र में दो डीप बोरिंग कराई जाएगी, जिससे बोकारो झरिया धौड़ा के सभी परिवारों को पानी उपलब्ध कराया जा सके।” उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अंडरग्राउंड खदान चलने के कारण पानी की किल्लत लंबे समय से बनी हुई है, जिससे महिलाओं के बीच विवाद की स्थिति पैदा होती रहती है।
मौके पर जिप प्रतिनिधि कमलेश दशोधी, मनोज मित्तल, ओम प्रकाश महतो, संतोष कुमार महतो, अनिल कुमार महतो सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।