डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: धनबाद के झरिया में शनिवार की सुबह भाजपा विधायक रागिनी सिंह के कतरास मोड़ स्थित कार्यालय पर बदमाशों ने हमला कर दिया। सुबह करीब 7 बजे हुई इस घटना में कार्यालय में तोड़फोड़ की गई और फायरिंग भी की गई। हमलावरों ने कार्यालय से कंप्यूटर समेत कई सामान चुरा लिए।
विधायक ने बताया विरोधियों की साजिश
इस घटना को लेकर विधायक रागिनी सिंह ने इसे विरोधियों की साजिश बताया। उन्होंने कहा, मुझे डराने, धमकाने और रोकने के लिए विपक्ष द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है।विधायक ने कहा कि घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंप दिया गया है । साथ ही मामले की लिखित शिकायत भी दर्ज करा दी गई है।
पुलिस की प्रतिक्रिया और जांच जारी
वहीं,झरिया थाना के इंस्पेक्टर शशि रंजन सिंह ने कहा कि मामले में विधायक रागिनी सिंह द्वारा लिखित शिकायत प्राप्त हई है। साथ ही घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है। ताकि आरोपियों की पहचान कर उनपर कार्रवाई की जा सके।जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगा।
प्रशासन अलर्ट, सुरक्षा बढ़ाई गई
घटना की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि यह हमला किसने और किस उद्देश्य से किया। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर दहशत का माहौल है।
विगत दिनों सांसद कार्यालय पर भी हुआ था हमला
मालूम हो कि विगत दिनों खरखरी क्षेत्र में हुए हिंसक झड़प के बाद उपद्रवियों ने गिरिडीह सांसद के कार्यालय पर हमला करते हुए उसे आग के हवाले कर दिया गया था । वहीं,आज झरिया विधायक के कार्यालय में हमले की बात सामने आ रही है, जो कहीं ना कहीं कई सवाल खड़े कर रहे हैं। फिलहाल इसे लेकर पुलिसिया जांच जारी है इसके बाद ही मामला साफ हो पाएगा।