बेलगाड़िया कॉलोनी में विस्थापित परिवारों के लिए विशेष कैंप का आयोजन : लाभुकों को मिला वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन राशन कार्ड व अन्य योजनाओं का लाभ

KK Sagar
1 Min Read

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा के निर्देशानुसार आज, 15 जनवरी 2025 को झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकरण, धनबाद द्वारा बेलगाड़िया आवासीय कॉलोनी में विस्थापित परिवारों को विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान करने हेतु एक विशेष कैंप का आयोजन किया गया।

इस कैंप में वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, राशन कार्ड, आधार कार्ड, जाति प्रमाणपत्र, आवासीय प्रमाणपत्र, मनरेगा सहित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ देने की व्यवस्था की गई। यह कैंप 9 जनवरी 2025 को उपायुक्त धनबाद एवं प्रबंध निदेशक, जेआरडीए द्वारा आयोजित समीक्षा बैठक में लिए गए निर्णय के तहत आयोजित किया गया है। इसमें तय किया गया था कि विस्थापित परिवारों के लिए प्रत्येक महीने की 15 तारीख को विशेष कैंप आयोजित किया जाएगा।

बेलगाड़िया आवासीय कॉलोनी स्थित आरएसपी महाविद्यालय में आयोजित इस कैंप में बलियापुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय के प्रखंड पदाधिकारी प्रभाष चंद्र दास, अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह तथा विभिन्न विभागों के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

TAGGED:
Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....