HomeधनबादDhanbadDhanbad: पतंग के जरिए दिया सड़क सुरक्षा का संदेश, एसएसएलएनटी कॉलेज में...

Dhanbad: पतंग के जरिए दिया सड़क सुरक्षा का संदेश, एसएसएलएनटी कॉलेज में चला जागरूकता अभियान

संवाददाता, धनबाद: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत गुरुवार को श्री श्री लक्ष्मी नारायण ट्रस्ट महिला महाविद्यालय (एसएसएलएनटी) कॉलेज में छात्रों और शिक्षकों के बीच सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन, जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी और पुलिस उपाधीक्षक यातायात अरविंद कुमार सिंह ने उपस्थित लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा की शुरुआत स्वयं से करें और अपने परिवार एवं मित्रों को भी इसके लिए प्रेरित करें। कार्यक्रम के दौरान सभी को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई और जागरूकता बुकलेट का वितरण किया गया।

इसके बाद अभियान की दूसरी कड़ी में रणधीर वर्मा स्टेडियम में पतंग उड़ाकर सड़क सुरक्षा का पालन करने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक यातायात, मोटरयान निरीक्षक अभय कुमार सहित स्थानीय लोग मौजूद थे।

कार्यक्रम में मोटरयान निरीक्षक शुभम कुमार, मोटरयान निरीक्षक हरीश कुमार, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक सुनील कुमार, रोड इंजीनियरिंग एनालिस्ट अमरेश कुमार, आईटी विशेषज्ञ देवेंद्र कुमार और ट्रैफिक पुलिस कर्मी भी उपस्थित रहे।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular