डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : आदित्यपुर पुलिस के द्वारा चोरी के तीन मामलों में 12 चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इन मामलों में चोरी किए गए सामानों को बरामद करने में भी सफलता प्राप्त हुई इसको लेकर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि बीते 13 जनवरी को औद्योगिक क्षेत्र के कामसा स्टील में 15 मोटर पंप की चोरी किया गया था। जिसका अनुमानित लागत 8 लाख रुपये था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी अभियान चलाया और चोरी गए मोटर पंपों को कटे हुए स्थिति में नंद किशोर भारती उर्फ नंदु के टाल से बरामद किया गया।
इसके साथ ही चोरी का दूसरा मामला लाजिस्टिक प्लांट से बीते 31 जुलाई 2024 को लौहे की बीम व एंगल की चोरी का था। जिसको लेकर पुलिस ने मनोज मोदी गिफ्तार किया। इसके साथ ही यहां से चोरी का समान भी बरामद किया गया। वही तीसरा मामला 25 सितंबर 2024 को है। जिसमें चोरों के द्वारा कंपनी से मोटर व अन्य समान की चोरी कर लिया गया था जिस मामले में पुलिस ने सूरज बोदरा,तिरूप बारला उर्फ गोमया बारला, बिट्टू बारला को गिरफतार करके चोरी का समान बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 15 मोटर, 150 किलो लोहे का बीम, एंगल, और प्लेट्स और एक जंग लगा हुआ मोटर आदि बरामद किया है। पुलिस ने तीनों मामले में कुल 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।